एक शादी में मची अफरा-तफरी, गुस्साए घरातियों ने बरातियों को बनाया बंधक
By Tarunmitra
On
सहारनपुर: जिले के हारनपुर के थाना नागल इलाके के एक गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दहेज की छोटी कार देखकर दूल्हा नाराज हो गया. नाराज दूल्हे ने बड़ी कार की डिमांड कर दी. वहीं, दूल्हे पक्ष के लोग भी इस जिद पर अड़ गए. दुल्हन पक्ष ने काफी मान-मनौव्वल की कोशिश की लेकिन दूल्हे पक्ष के लोग नहीं माने. आरोप है कि इससे गुस्सा कर दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया.
हालांकि बाद में दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के हस्तक्षेप के बाद बारात को जाने दिया गया लेकिन लड़के पक्ष के बीस रिश्तेदारों को रोक लिया गया. देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते को लेकर वार्ता चलती रही.
जानकारी के मुताबिक रविवार को हरिद्वार के ज्वालापुर से एक युवक की बारात यहां के एक गांव पहुंची थी. यहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. बाराती विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे थे. डीजे के गानों पर दूल्हे के दोस्त नाच रहे थे. इसी दौरान शादी समारोह में अचानक अफरा तफरी का माहौल हो गया.
जानकारी के मुताबिक़ लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को शादी में स्कॉर्पियो कार देने का वादा किया था. दुल्हन के पिता ने स्कॉर्पियो की बजाए स्विफ्ट कार लाकर खड़ी कर दी. ये देखकर दूल्हा भड़क गया. बड़ी कार की डिमांड की जाने लगी. मांग पूरी न होने तक शादी न करने की बात कही गई.
लड़के पक्ष को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि लड़की पक्ष ने बारातियों को बंधक बना लिया. हालांकि इस दौरान कुछ जिम्मेदार लोग बीच बचाव में आ गए और बारात को वापस जाने दिया लेकिन लड़के पक्ष के 20 करीबी रिश्तेदारों को रोक लिया.
देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची लेकिन दोनों पक्षों ने आपस में मामला सुलझाने की बात कहकर कोई कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Apr 2025 14:53:09
लखनऊ। मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची...
टिप्पणियां