अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

रांची। रांची के सदर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में मध्यप्रेदश निवासी शंकर कन्हैया सोलकी, जुजू आदिवासी, मंगल सिंह और रामगढ़ निवासी स्वर्ण व्यवसायी मनीष कटारिया एवं रौशन कुमार शामिल है। इनके पास से तीन टूकडा गला हुआ सोना जिसका वजन 71 ग्राम, (सात लाख), एक चांदी का सिक्का एवं दो चांदी का विस्कुट कुल वजन 25 ग्राम (25 हजार),दो मोबाईल, ताला तोडने के लिए लोहे का बना विशेष औजार, एक बडा पेचकश और एक सलाई रिच, गुलेल और टॉर्च बरामद किया गया है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार रात बताया कि शहर में हो रहे चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर दिये गये निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कोकर चौक स्थित सैमफोर्ड अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को पकडा।

पकडाये व्यक्ति के जगह की तलाशी के क्रम में तीनों के पास से ताला तोडने के लिए लोहे का बना विशेष औजार एक बडा पेचकश एक सलाई रिंच, गुलेल, टॉर्च बरामद किया गया। पूछने पर तीनों ने बताया कि ये अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है। जो मुख्यतः गुना जिला, मध्यप्रदेश के रहने वाले है। इस गिरोह में करीब 40-50 पुरुष और 15-20 महिलाएं है। पार्टी गैंग का मुख्य काम दिन में गुब्बारा, खिलौना, झूला और अन्य छोटे-छोटे सामानों को बिक्री किये जाने के क्रम में बंद पडे घरों को चिन्हित कर रात में उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देना है।

गिरोह मुख्य रुप से घरों में रखे जेवरात और नकदी चोरी कर लेते है। साथ ही पूर्व से सांठ-गांठ किये गये चिन्हित ज्वेलरी दुकानों में जेवरात को बेच देते है। तीनों के जरिये बताया गया कि पिछले करीव एक वर्ष से शहर के अलग-अलग ईलाकों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शहर में बंद पड़े मकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे है। उक्त तीनों के निशानदेही पर चोरी के गहनों को रामगढ जिला स्थित केके ज्वेलर्स से बरामद किया गया है। केके ज्वेलर्स के मालिक मनीष कटारिया और उनके सहयोगी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में रांची शहर के विभिन्न थानों में पूर्व से अनेक कांड दर्ज है। उक्त गिरोह के जरिये रांची के अलावे जमशेदपुर, रामगढ़ सहित अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती (परसरामपुर) - थाना परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/2025 धारा 70(2), 115(2),...
एएसपी ने किया थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण,दिए निर्देश
हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार
लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को