दिनदहाड़े दो घरों से 12 लाख के जेवरात सहित एक लाख नगद ले उड़े चोर

दिनदहाड़े दो घरों से 12 लाख के जेवरात सहित एक लाख नगद ले उड़े चोर

कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड के फुटानी चौक स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपार्टमेंट में एक साथ दो फ्लैट को चोरों ने अपना निशाना बनाया। बताया जाता है कि इस दौरान दोनो घरों से चोरों ने 12 लाख के जेवरात सहित एक लाख नगद रुपये लेकर फरार हो गये। घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। इधर घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार दोनो घरों के लोग घटना के समय घर पर नही थे। इस बाबत पीड़ित विमला देवी ने बताया कि जब बुधवार को घर आई, तो ताला टूटा हुआ था। जब रूम में जाकर देखा तो मेरा और बहु के सोने का जेवरात और कुछ नगद पैसे गायब थे। वही दूसरे पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि हमलोग किसी काम से धनबाद गए हुए थे। जब वापस आया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर में रखे जेवरात और नगद पैसे गायब थे। सीसीटीवी को चेक करने पर पता चला की दिन में चोरो ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। बहरहाल दिनदहाड़े चोरी की घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां