लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक की युवती ने सड़क पर जमकर की पिटाई
By Mahi Khan
On
पन्ना। बुधवार को स्थानीय सिटी कोतवाली चौराहे के पास एक मकान में लिव इन रिलेशन शिप में रह रहे युवक की युवती ने बीच सड़क पर जम कर मारपीट की जिससे काफी भीड़ एकत्रित हो गयी लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने आकर दोनों को थाने ले गयी। फरियादी मनोज रैकवार ने बताया कि वह युवती प्रीति परिवर्तित नाम के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे थे लेकिन पैसे एवं सामान के लेनदेन को लेकर कुछ बिवाद हुआ तो प्रीति ने उसके साथ बाहर निकालकर सड़क में मारपीट की है उसने बताया कि लिवइन रिलेशन संम्बधी उसने कागजात भी बनवाए थे उसी के तहत वे रह रहे थे। टीआई कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा ने बताया कि युवक एवं युवती दोनों के आवेदन एवं कथन ले लिये गए है जांच की जा रही है जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Apr 2025 18:24:00
बॉलीवुड । 'दबंग गर्ल' के नाम से मशहूर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में खास...
टिप्पणियां