शादी में घोड़ी वालों ने लाठी- डंडों से वाहनों की तोड़फोड़,विरोध पर मारपीट
राजगढ़। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में आयोजित विवाह में दूल्हा घोड़ी पर नही बैठा तो बहस हो गई, विवाद बढ़ने पर घोड़ी वालों ने शादी में पहुंचकर लाठी-डंडों से 8-9 वाहन, टेंट, कुर्सी-टेबल की तोड़फोड़ कर दी और खाना फेंककर नुकसान कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसमें चार महिलाएं सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को 7 आरोपितों के खिलाफ बलवा,तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार ग्राम खनोटा निवासी शिवनारायण (38)पुत्र प्रेमनारायण लोधी ने बताया कि बीती रात बारात लेकर ग्राम टोड़ी गए थे, जहां किन्ही कारणों के चलते दूल्हे ने घोड़ी पर बैठने से मना कर दिया जिस पर घोड़ी वाले से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर घोड़ी वाला रतनगुर्जर अपने गांव वालों को लेकर विवाहस्थल ग्राम टोड़ी पहुंच गया। जहां देर रात उन्होंने लाठी-डंडों से पांच तूफान वाहन, टवेरा, सेट्रो कार, बाइकों सहित आठ से नौ वाहनों की तोड़फोड़ कर दी साथ ही उन्होंने टेंट, कुर्सी-टेबल की तोड़फोड़ करते हुए खाना फेंककर नुकसान कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरु कर दी, जिसमें लड़की का पिता बाबूलाल, ललिताबाई, हरगूबाई, ओमीबाई, रघुवीरसिंह, हिम्मतसिंह लोधी घायल हो गए। पुलिस ने मौके से फरार रतन गुर्जर, विष्णू गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, हरीओम, लाड़सिंह और दिनेश गुजर्र सर्वनिवासी गुर्जरखेड़ी के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 296, 324(4), 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
टिप्पणियां