तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गिरी नहर में चार की मौत दो घायल
जबलपुर। चरगवां थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग के सोमती नहर के पुल से गुरूवार को एक स्कॉर्पियो नीचे गिर गई जिससे उसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार 6 लोग गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी कार चरगवां के सोमती नहर के पुल से नीचे गिर गई। स्कॉर्पियो के पुल से नीचे गिरने की खबर से इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्कार्पियो सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला।
पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार लोगों के साथ एक बकरा भी था। इतना भीषण हादसा होने के बावजूद भी कार में मौजूद बकरे को कुछ नहीं हुआ। हादसा इतना भीषण था कि उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंसे रहे जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीण और पुलिस को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार सभी लोग भेड़ाघाट थाने के चौकीताल के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी है। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो सवार युवक जैसे ही सोमती नदी के पास से गुजरे तो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नदी में जा गिरा। पुलिस के अनुसार वाहन भोपाल पासिंग का है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।
टिप्पणियां