स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौत

स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौत

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। चाेलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि गोला बाजार के पास सड़क पर एक कट के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सूचना के मिलते ही माैके पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। इलाज के दौरान स्कॉर्पियो चालक सुनील गुप्ता (35) निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार नीरज यादव (32) निवासी गोला काे गंभीर अवस्था में परिजन निजी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवती को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर
चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर स्थित पोखरे के पास सोमवार को एक और हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने पोखरे के किनारे बैठी एक युवती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्कूटी समेत तालाब में जा गिरे। माैके पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर दोनों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भिजवाया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां