पोषण पखवाड़ा मनाए जाने से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

पोषण पखवाड़ा मनाए जाने से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर,03 अप्रैल 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में प्र0 जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक व डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी की उपस्थिति में *पोषण पखवाड़ा* मनाए जाने से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित हुई। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद में दिनांक *08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा* जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पोषण पखवाड़ा से संबंध में बताया की पोषण पखवाड़ा विभिन्न विभागों के सहयोग से जन समुदाय को स्वास्थ्य, पोषण और स्वस्थ जीवन शैली के संबंध में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के द्वारा जन समुदाय को जागरूक करना है। इसमें सभी महत्वपूर्ण विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण, युवा और खेल, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा उनके विभाग से संबंधित स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कार्यक्रमों को चला कर जन समुदाय को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। 
परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी संबंधित विभाग पोषण पखवाड़ा में अपने विभागीय कार्यों की कार्य योजना बनाकर पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने में आईसीडीएस विभाग का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में को-ऑर्डिनेट कर पोषण पखवाड़ा को सफल बनाएं।
पोषण पखवाड़ा से संबंधित कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा के दौरान पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित शपथ उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ली गई।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश यादव, उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
अनंतनाग। अनंतनाग को किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 244) से जोड़ने वाली सिंथनटॉप सड़क रात भर हुई बर्फबारी के बाद आज...
फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार