Atiq brother in law appeal in HC गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

अशरफ की बीवी ने भी दाखिल कर रखी है याचिका

Atiq brother in law appeal in HC  गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के पति अखलाक ने याचिका दाखिल कर गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की वैधानिकता को चुनौती दी है। याचिका में अखलाक की ओर से कहा गया है कि उसके खिलाफ गैंगस्टर का मामला औचित्यहीन है, जिसे रद्द किया जाए।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद धूमनगंज थाने में अखलाक के साथ अतीक के दोनों बेटे उमर व अली, अतीक के बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान सहित कुल 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इससे पहले अशरफ की बीवी ज़ैनब ने भी हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने खिलाफ कार्रवाई की वैधानिकता को चुनौती दी है।

उमेश पाल व उनके दो गनर की हत्या के मामले में फरार चल रही खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी ने याचिका में गैर जमानती वारंट जारी करने और कुर्की की कार्रवाई को चुनौती दी है। 25 हजार की इनामी जैनब का नाम उमेश पाल हत्याकांड में विवेचना के दौरान प्रकाश में आया था। इसकी भनक लगते ही वह फरार हो गई और पुलिस अब तक उसका सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस ने फरार जैनब पर शिकंजा कसने के लिए 20 जुलाई 2023 को गैर जमानती वारंट जारी कराया। उसके बाद 26 जुलाई 2023 को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की का वारंट प्राप्त किया गया। 82 की कार्रवाई के बाद भी हाजिर नहीं होने पर 19 अक्तूबर 2023 को कुर्की का आदेश जारी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसके मकान को कुर्क कर लिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' रिलीज, अब 'जन्नत-3' का ऐलान इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' रिलीज, अब 'जन्नत-3' का ऐलान
अभिनेता इमरान हाशमी बीते काफी वक्त से अपनी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर सुर्खियों में थे। लंबे इंतजार के बाद...
नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
अवैध रूप से नदी से खनन, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
टॉय ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, चालक और सह चालक बाल-बाल बचे
शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, चार भट्टियां नष्ट
बिपत्तारिणी का लाल धागा देखकर आतंकियों ने मारी आईबी अधिकारी को गोली
शिक्षक साबिर हुसैन ने लिया धर्म त्यागने का फैसला, कहा- अब खुद को धर्महीन घोषित करूंगा