क्यों तेजी से बढ़ रहा है युवाओं में दिल की बीमारियों का खतरा?
दिल का दौरा : हार्ट अटैक किसी को भी आ सकता है, लेकिन इसे रोकना भी आपके हाथ में है। इसके लिए जरूरी है कि आप हार्ट अटैक के कारण को समझें। हार्ट अटैक के कारण बहुत सामान्य हैं। हार्ट डिजीज या हार्ट अटैक के कारण जो मौत होती हैं ये मल्टीफैक्टोरियल हैं। यानि इसके अलग अलग कारण हो सकते हैं। हार्ट अटैक के 7-8 मुख्य कारण हैं। जिसमें लाइफस्टाइल को सबसे अहम माना जा रहा है। पिछले 15 सालों में जो लाइफस्टाइल में बदलाव आए हैं वो बहुत अनहेल्दी बदलाव हैं। इसीलिए युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। आइये डॉक्टर से जानते हैं हार्ट अटैक के कारण क्या हैं?
डॉक्टर अशोक सेठ (चेयरमैन, फोर्टिस एस्कोर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट, दिल्ली) ने बताया कि आपको लाइफस्टाइल में क्या परेशानियां या क्या खराबियां आ रही हैं उन्हें समझना जरूरी है। इन बदलावों को आप खुद ही कंट्रोल कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि युवाओं में सेंडेंटरी हैबिट आ गई हैं। जिसमें कम एक्सरसाइज करना यानि शारीरिक श्रम कम करना। ज्यादा चलना फिरना नहीं और दिनभर बैठे रहना। मोटापा यानि ओबेसिटी साथ में स्मोकिंग बहुत बढ़ गई है जो एक महत्वपूर्ण वजह है हार्ट अटैक और हार्ट डिजीज की। बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पीना हार्ट अटैक का बड़ा कारण है। इसके साथ ही जो स्ट्रेस बढ़ा है और डाइट खराब हुई है। वो एक बहुत बड़ा कारण है हार्ट की बीमारियों का।
हार्ट अटैक के मुख्य कारण
डॉक्टर का कहना है कि अगर फैमिली में किसी को हार्ट संबंधी समस्याएं रही हैं। जैसे किसी के पिताजी, मां या भाई बहन को हार्ट से जुड़ी बीमारी रही हैं। ऐसे लोगों में भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है। डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हाई कोलेस्ट्रॉल ये तीन अहम कारण है हार्ट अटैक के, जो तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि इन तीनों चीजों को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। ये सभी चीजें कंट्रोल करने से हार्ट अटैक के खतरे को बहुत कम किया जा सकता है।
हार्ट अटैक को रोकने के लिए क्या करें?
हार्ट अटैक के जो कारण हैं उन्हें रोकने की क्षमता आपके पैरों में है। जी हां क्योंकि पैरों से आप चलते फिरते हैं। आप जितनी वॉक करेंगे, फिजिकली एक्टिव रहेंगे, एक्सरसाइज करें उससे हार्ट अटैक का खतरा कम होगा। एक्सरसाइज से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। एक्सरसाइझ से बीपी कंट्रोल हो जाता है। एक्सरसाइज से मोटापा खत्म हो जाता है। एक्सरसाइज से स्ट्रेस और कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है। एक्सरसाइज से स्मोकिंग और शराब की आदत छूट जाती है। एक्सरसाइज करने से दवाएं आधी हो जाती हैं।
टिप्पणियां