तुर्काडीह गांव में शादी के भोजन के बाद 45 लोग बीमार ,एक की हालत नाजुक
बिलासपुर/रायपुर। बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव में एक शादी समारोह के बाद रात को खाना खाने के बाद गुरुवार सुबह 45 लोगों ने उल्टी दस्त होने की शिकायत की। जिसके बाद सभी बीमारों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। एक मरीज की हालत नाजुक होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए हैं। स्वास्थ्य विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार 45 बीमार लोगों में सिम्स में अमरीका सेंडे (36वर्ष ) तिलक बाई (40वर्ष ), मधु (24वर्ष), दिशा (18वर्ष), ईशा (17वर्ष), रुपा (45वर्ष), रंजिता कुरें (30वर्ष), शाहिल (14वर्ष), चंदन, रानी (13वर्ष), जगेश्वरी (28वर्ष), गंगा बाई (30वर्ष), आशा बाई (24वर्ष), सोनिया (16वर्ष), (13वर्ष), निखिल पाटले (15वर्ष), सनम (05वर्ष), लक्ष्मन (11वर्ष), अमर कुमार (03वर्ष), अरून कुमार (12वर्ष), अंश (06वर्ष), आद्या (02वर्ष), हर्ष (11वर्ष), प्रिमु (10वर्ष)तथा जगेश्वर बंजारे का इलाज किया जा रहा है । जागेश्वर की हालत नाजूक है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है ।
सिम्स के डीन डॉ रमणेष मूर्ति ने बताया कि कि कोनी क्षेत्र के तुर्काडीह के सतनामीपारा निवासी नीरज सांडे की बेटी के विवाह में 23 अप्रैल की रात तीन अलग-अलग गंजे में चावल, सब्जी व दाल बनाया गया था। सभी रिश्तेदारों ने भोजन किया और उसके बाद सोने चले गए। गुरुवार की सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। प्रारम्भिक इलाज में फायदा न होने पर पर 45 लोगों को सिम्स के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया । सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी कि किस खाद्य पदार्थ में गड़बड़ी थी । तुर्काडीह गांव में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी अन्य को संक्रमण का खतरा न हो ।
टिप्पणियां