जल निगम की पाइप लगने पर पेयजल आपूर्ति हुई बहाल
चंदौली। जनपद के सकलडीहा राजावाहा की चौड़ीकरण के दौरान जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बीते एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बाधित रहा। जिसके कारण सधन तिराहा से लेकर ईटवा गांव तक के उपभोक्ता से लेकर दुकानदार और राहगीर इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार की देर शाम पाइप लगाकर पेयजल आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं को राहत मिली। लेकिन ईटवा गांव के ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर कनेक्शन नहीं होने से बीते कई माह से पेयजल समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
जल जीवन मिशन और जल निगम की विभाग की घोर लापरवाही के कारण आये दिन कस्बावासी से लेकर राहगीर इस तपती भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। बीते एक सप्ताह पूर्व सड़क चौड़ीकरण के दौरान सकलडीहा राजावाहा की जेसीबी से खोदाई के दौरान जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होगया। जिससे सधन तिराहा के समीप रहने वाले उपभोक्ता पेयजल की समस्या से परेशान थे। यही नही ईटवा गांव के श्रीपत ब्रम्ह बाबा गेट से ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली पेयजल पाइप का कनेक्शन नहीं होने से बीते कई माह से उपभोक्ता हैंडपंप से पानी ढ़ोकर पीने केा मजबूर है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद सकलडीहा राजवाहा में नई पाइप लाइन लगाकर पेयजल आपूर्ति शुरू करा दिया गया। लेकिन ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर जल जीवन मिशन के अधिकारी और ठेकेदारों की ओर से कनेक्शन नहीं किये जाने के कारण बीते कई माह से दर्जनों उपभोक्ता पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। इसके बाद भी जल जीवन मिशन के अधिकारी अनजान बने हुए है। जबकि शासन की ओर से डोर टू डोर पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश है। ग्रामीण मुसाफिर यादव, विकास यादव,धर्मेन्द्र,शरद आदि ने बताया कनेक्शन नहीं होने के कारण हैंडपंप का पानी पीने के लिये मजबूर है।
टिप्पणियां