पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस

 रेलवे स्टेशन व अन्य कई स्थानो पर चलाया सघन चैकिंग अभियान

पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस

सहारनपुर । जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सहारनपुर में भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी मे पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों व अन्य कई संवेदनशील स्थानों पर अचानक बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय, पार्किंग सहित पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनसे पूछताछ भी की गई। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोल्डन टेंपल और नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

एसपी सिटी व्योम बिंदल के नेतृत्व मे सिटी सीओ अशोक सिसोदिया, जीआरपी सहारनपुर की सीओ श्वेता ओझा, जीआरपी एसएचओ संजीव कुमार, आरपीएफ टीम, डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम ने मिलकर सघन चैकिंग की।

चेकिंग के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया। पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

इसके अतिरिक्त थानाध्यक्षो द्वारा मयफोर्स अपने अपने थानाक्षेत्रों मे संवेदनशील स्थानों पर गहन चैकिंग व गश्त की गई।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक इसी तरह की सतर्कता और चेकिंग अभियान जारी रहेगा। रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया
बलरामपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले में दिवंगत सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए...
गायघाट में अनुदानित मूल्य पर किसानों को मिल रहा मूंग व उडद बीज
मोतिहारी में किशोर की चाकू गोंद कर हत्या
हर शख्स अफसोस में मुब्तिला है, घिनौनी साजिश रचने वालों को हुकुमत सख्त से सख्त सजा दे 
कार्यभार सम्भालते ही सड़क पर उतरे नगर आयुक्त गौरव, जोन चार का किया निरीक्षण
बहराइच में राइल मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की मौत
गृह कलह से तंग अधेड़ ने की आत्महत्या