जनपदीय नाकाबंदी योजना के तहत पुलिस चेक पोस्ट पर लगवाये गये हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे
बस्ती (रुधौली) - प्रभारी निरीक्षक रुधौली द्वारा बस्ती बांसी मुख्य मार्ग पर थाना गेट के सामने आने व जाने वाले रूट पर आज गुरूवार को जनपदीय नाकाबंदी योजना के तहत चिन्हित स्थान पर बनाए गए पुलिस चेक पोस्ट पर हाई रेजोल्यूशन के 24 घंटे कार्यरत कुल 04 CCTV कैमरे लगवाए गए । उक्त कैमरे द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों तथा नम्बर प्लेट को साफ व क्लियर देखा जा सकता है। चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग व रोकने हेतु बैरियर,ड्रम व कील लगा हुआ पट्टा,दोनों साइड मोर्चा आदि की व्यवस्था किया गया है।
थाना क्षेत्र के श्री मनोज चौधरी निवासी पीपरपति खुर्द जो समाज सेवी एवं व्यवसायी हैं, उनके द्वारा उक्त सीसीटीवी कैमरे सभी उपकरणों के उपलब्ध कराए गए हैं मनोज चौधरी के प्रतिनिधि गिरिजा शंकर द्वारा पुलिस को प्राप्त कराया गया माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा जनहित में एवं अपराधियों पर नकेल कसने में उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
About The Author

टिप्पणियां