लखनऊ में ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम
ढाई फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा ट्रैक पर मिला
- गरीब रथ को रोका,राम नाम लिखा गमछा मिला
लखनऊ। राजधानी में रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों ने ट्रेन पलटाने की कोशिश की। उन्होंने पटरी पर ढाई फीट लंबा और 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया। सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ (05577) सुबह करीब 2:43 बजे ट्रैक से गुजरने वाली थी। इससे पहले दूसरे ट्रैक से गुजरी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़े को देख लिया। उन्होंने रहीमाबाद स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश को सूचना दी।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर गरीब रथ को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक लिया गया। सूचना पर पहुंचे गैंगमैन राजेश रंजन को खंभा नंबर 1109 9/11 के पास दोनों पटरियों के बीच लकड़ी का टुकड़ा मिला। इस पर एक पीला गमछा रखा था, जिस पर राम नाम लिखा हुआ था। पास में ही कुछ हरे पेड़ की डालियां भी पड़ी थीं। खंभा नंबर 1109 10/12 के पास कुछ आम की टहनियां भी मिलीं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
टिप्पणियां