इलेक्ट्राॅनिक गोदाम में लगी भीषण आग, पाया काबू

दमकलकर्मियों की सूझबूझ से बहुत सारा सामान जलने से बचा

इलेक्ट्राॅनिक गोदाम में लगी भीषण आग, पाया काबू

  • आग की चपेट में आने से गोदाम स्वामी बाल-बाल बचे

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में रविवार को विश्वासखंड स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि दमकल विभाग की तेज कार्रवाई के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।फायर स्टेशन गोमतीनगर के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मकान संख्या 3/316 विश्वासखंड में बने एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में आग लग गई है।

सूचना मिलते ही गोमतीनगर फायर स्टेशन से तीन मोटर फायर इंजन और हजरतगंज फायर स्टेशन से एक वॉटर बाउजर को मौके पर रवाना किया गया।मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पाया कि भवन के भूतल पर आग भीषण रूप से फैल चुकी थी और आसपास के मकानों को भी खतरा था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में और गोमतीनगर के अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।गोदाम के मालिक अंकित गोयल पुत्र स्व. कैलाश चंद्र गोयल हैं। गोदाम में रखे एलईडी टीवी, एसी, कंप्यूटर, प्रिंटर और यूपीएस जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। 

हालांकि, दमकलकर्मियों ने अपनी सूझबूझ और साहस से काफी मात्रा में सामान को सुरक्षित भी बचा लिया।इस आग की चपेट में आने से बगल के मकान स्वामी अमित शर्मा और एमके मिश्रा – बाल-बाल बच गए। दमकल विभाग के अनुसार, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो कि राहत की बात रही। मौके पर थाना गोमतीनगर की पुलिस भी मौजूद रही। आग बुझाने के बाद अग्निशमन विभाग की यूनिट लौट गई, और इस दौरान एक बड़ी आग की दुर्घटना को टालने में सफलता मिली। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ऐशबाग में एक घर में लगी आग, एक घंटे में पाया काबू
राजधानी के बाजारखाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐशबाग स्थित एक रिहायशी मकान में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

चौक फायर स्टेशन को सूचना मिली कि मकान संख्या 46/139 क, तकिया चंद अली शाह में आग लग गई है। मकान के मालिक पिंटू बजाज पुत्र विमल बजाज हैं। आग मकान की तीसरी मंजिल पर भयंकर रूप से फैल चुकी थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर चौक फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर मय प्रभारी मौके पर भेजे गए। आग बुझाने में सबसे बड़ी चुनौती थी मकान का सकरी गली में होना, जिससे दमकल गाड़ियों का सीधा पहुंच पाना मुश्किल हो गया। इस बाधा के बावजूद दमकलकर्मियों ने रिले पंपिंग तकनीक का उपयोग करते हुए आग को तेजी से काबू में लिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार
रांची। अखिल भारत हिन्दू महासभा की प्रदेश इकाई ने पश्चिम बंगाल में पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रपति शासन...
लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की