नगर पंचायत द्वारा जबरिया स्टैंड वसूली के विरोध में कार्रवाई को लेकर सौंपा पत्रक

नगर पंचायत द्वारा जबरिया स्टैंड वसूली के विरोध में कार्रवाई को लेकर सौंपा पत्रक

देवरिया। नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा अवैध रूप से टैक्सी व बस स्टैंड शुल्क वसूले जाने के विरुद्ध पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता व जय प्रकाश मद्देशिया के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्रक सौंपा व अध्यक्ष के विरुद्ध बिना शासन की अनुमति के टेम्पो/टैक्सी/बस स्टैण्ड की जबरिया नीलामी को रोकने के सम्बन्ध में कार्रवाई की मांग की है। 
 
पत्रक के माध्यम से कहा कि हम टेम्पो/टेक्सी/प्राइवेट बस के चालक व मालिक हैं जो विभिन्न रूट पर अपनी गाडी चलाकर यात्रियों को ढोते एवं उन्हें गन्तव्य तक पहुँचाते हैं। प्रदेश के किसी भी नगर पंचायत में कहीं भी टेम्पो/टेक्सी स्टैण्ड मानक के अनुसार न होने के कारण न तो नीलामी हो रही है और न वसूली। 
 
कोरोना काल से टेक्सी/टेम्पो स्टैण्ड की वसूली शासन के आदेश से बन्द है, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष शासनादेश को दरकिनार कर मनमाना वसूली करा रहे हैं तथा स्टैण्ड की निलामी भी कर रहे हैं, जबकि नगर पंचायत के पास टेक्सी/टेम्पो / बस स्टैण्ड के लिए कोई भी जमीन नहीं है। यात्रियों के लिए कोई शेड भी नहीं है न ही यात्रियों को बैठने के लिए और न ही पेय जल की कोई व्यवस्था की गयी है। 
 
सभी गाड़ियाँ रेलवे की जमीन व सड़क पर खड़ी होती हैं ऐसी स्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष को स्टैण्ड वसूली का कोई नैतिक अधिकार भी नहीं होता है, लेकिन डंडा मारकर जबरिया वसूली जारी है। चालकों ने इस मामले में जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि तत्काल प्रभाव से नगर पंचायत अध्यक्ष को नियम विरुद्ध टेक्सी/टेम्पो/बस स्टैण्ड की निलामी और जबरिया वसूली रोकने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग किया है। इस दौरान बब्लू सिंह, नरेन्द्र तिवारी, राम नगीना, ओम प्रकाश, अरविन्द, नरेंद्र यादव सहित दर्जनों ऑटो चालक मौजूद रहे।
 
 
 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
अनंतनाग। अनंतनाग को किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 244) से जोड़ने वाली सिंथनटॉप सड़क रात भर हुई बर्फबारी के बाद आज...
फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार