एक्सेल एकेडमी कोचिंग सेंटर का प्रेस क्लब अध्यक्ष ने किया भव्य उद्घाटन
बस्ती - बस्ती-महुली मार्ग पर महादेवा चौराहे के निकट हटवा बाजार में एक्सेल एकेडमी कोचिंग सेंटर का प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने भव्य उद्घाटन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोचिंग सेंटर के संचालक विवेक पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में कोचिंग सेंटर का अभाव है इसी को देखते हुए एक्सेल एकेडमी कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके । वहीं पर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के कोचिंग सेंटर के होने से महादेवा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा मिलेगी। इसके लिए युवाओं को महानगरों की तरफ जाना पड़ता था। उद्घाटन अवसर पर इन्द्र देव पाण्डेय पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव, राजेंद्र उपाध्याय, सर्वेश श्रीवास्तव, वशिष्ठ पाण्डेय के साथ पंकज पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, जूही पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, उत्तम प्रसाद, अवनीश पाठक, श्रीकांत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां