हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा० भीम राव अम्बेडकर के 135वीं जयन्ती
बस्ती - सू0वि0, भारत रत्न डा० भीम राव अम्बेडकर जी के 135वीं जयन्ती समारोह मण्डलायुक्त सभागार में हर्षोल्लास के साथ मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।इस अवसर पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने डा० भीम राम अम्बेडकर जी के जयन्ती पर उनके संघर्ष, आदर्शों एवं विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा देश की एकता, अखण्डता, समानता एवं मानव जीवन के सर्वांगीण विकास में उनकी महत्ता का वर्णन किया। डा० अम्बेडकर भारतीय समाज एवं मानव जीवन के नेता, समाज सुधारक और भारत के संविधान के शिल्पकार थे। उन्होंने यह भी कहा कि डा० अम्बेडकर ने सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सबको सम्मान, न्याय, अभिव्यक्ति की आजादी आदि दिलाने का प्रयास किया, जिसे युगों-युगों तक कभी भुलाया नही जा सकता है। डा० अम्बेडकर जी के आदर्श से सीख लेनी चाहिए एवं सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।
भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उ0प्र0 गौ सेवा आयोग महेश कुमार शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, हर्रैया विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह,विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव व कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा डा0 अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग महेश कुमार शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि पूरा देश जन आन्दोलन की तरह यह जयंती मना रहा है। उनके आदर्शों को पूरी दुनिया याद करती है। उन्होंने शिक्षा को समतामूलक बनाने का काम किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हमें उनके आदर्शों को धारण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माण में इनका बहुत बड़ा योगदान है। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों को शामिल किया जा रहा है यह बहुत गर्व की बात है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोग भावनात्मक होते हैं। हम सभी को संविधान की रचना को पढ़ना चाहिए आप देखेंगे कि हर प्रस्ताव का उत्तर अम्बेडकर जी के नाम से आयेगा। देश के लिए क्या सही है यह व्यक्त किया गया है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, एसडीएम रश्मि यादव, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर, कलेक्ट्रेट के रामशंकर पटेल, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नाजिर जितेन्द्र श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त सूर्यलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां