ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में 17 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
दिनांक 08/04/2025 को ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय का 17 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका कैलाश रानी छाबड़ा , प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा और प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में हिंदी व अंग्रेजी की कविताएं सुना कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कक्षा 5, 6 और 7 के बच्चों ने मनमोहक नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा आठ की सेजल, सिद्धि, लतिका ने और कक्षा सात की खुशरीत कौर, हर्षी मलिक,रिद्धि सक्सेना, सिद्धि सक्सेना, साक्षी यादव, गौरी जायसवाल नीतिका ने गणेश वंदना नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। छात्रों में शौर्य सक्सेना, उत्कर्ष सिंह और अक्षत शुक्ला ने भी अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बांसुरी नगरी पीलीभीत की पावन धरती पर सन 2008 में विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र सिंह छाबड़ा और कैलाश रानी छाबड़ा के सपने को साकार करने के लिए सुरभि कॉलोनी में स्थित भवन में मात्र दस बच्चों से विद्यालय की नींव रखी थी। अथक परिश्रम, लगन और नई सोच के साथ विद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित किए और ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी शाखा वर्ष 2016 में टनकपुर रोड पर आरंभ की। आज इस विद्यालय ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और लगातार आगे ही बढ़ता जा रहा है। विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज विद्यालय का 17 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सबसे पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित किया गया उसके बाद अरदास की गई और प्रसाद के रूप में हलवा का भोग लगाया गया। अंत में केक काटा गया और सभी बच्चों में मिठाई और आइसक्रीम वितरण की गई। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि विगत कई वर्षों में विद्यालय ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन के बलबूते हम आगे ही बढ़ते जा रहे हैं । हमारा उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें गुणवत्ता परक शिक्षा देना है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियां