चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों ने प्रसाद न खरीदने पर बेल्टों से पीटा 

बीकेटी थाना क्षेत्र का मामला

चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों ने प्रसाद न खरीदने पर बेल्टों से पीटा 

लखनऊ। बीकेटी के प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं-दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर बेल्टों से पीटा। बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर भी वायरल है। श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद लेने से मना करने पर झगड़े की बात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक़ अलीगंज के 60 फीटा रोड इलाके के रहने वाले पियूष शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा सोमवार सुबह 10 बजे के करीब अपनी बहन पूजा शर्मा, छोटे भाई ईशान शर्मा, प्रिंस शर्मा, दोस्त रंजीत कश्यप उसकी छोटी बहन पूर्णिमा कश्यप और भाई आशीष कश्यप के साथ चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। पियूष शर्मा ने बताया कि प्रसाद की दुकान पर खड़े दुकानदार अंकित साहू अपनी दुकान से प्रसाद लेने के लिए बहन का हाथ पकड़ कर ले जाने लगा। जब इसका विरोध किया तो विकास सिंह, दीपू सिंह, प्रियांशु गुप्ता, दिलीप, गणेश और तीन चार अज्ञात लोगों ने और बेल्ट, लाठी-डंडे लात घूसों से पीटने लगे। गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की ‌धमकीं दी। मंदिर के पास ही पुलिस चौकी है। घटना के समय पुलिस चौकी से लापता रही। पीड़ित ने जब इसकी सूचना बीकेटी थाना में दी उसके लगभग आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मंदिर स्थित पुलिस चौकी प्रभारी शशि प्रकाश ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बाइक को टक्कर मारकर तेज रफ्तार बस पलटी, दो लोगों की मौत, पांच घायल बाइक को टक्कर मारकर तेज रफ्तार बस पलटी, दो लोगों की मौत, पांच घायल
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ में रविवार शाम एक तेज रफ्तार बस...
तालाब में डूबने से दो की मौत, गांव में छाया मातम
शहर का एक ओर युवा साइलेंट अटैक की चपेट में
टीकमगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लाेगाें की मौत
दमोह में खाली पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, थर्ड लाइन और दमोह-सागर अप ट्रैक हुआ बाधित
इंदौर नगर निगम के डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, हालत गंभीर
कोल वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, 10 घंटे सड़क जाम