यूपी विविध सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों का भंडार: प्रखर
यूपी हेरिटेज क्विज में नेशनल पीजी कॉलेज व लविवि ने लिया हिसा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और नेशनल पीजी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कालेज के मेराकी 2.0 मीडिया कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत यूपी हेरिटेज क्विज का आयोजन हुआ। संगीत नाटक अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय, आईटी कॉलेज सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हेरिटेज क्विज में टीम सेरेब्रल के विशेष यादव और शशांक कुमार सिंह ने पहला पुरस्कार हासिल किया। टीम ब्लैक साबत के हर्षित उपाध्याय और मृत्युंजय विक्रम सिंह को दूसरा स्थान मिला, जबकि टीम दास्तानगोई इनसाइडर के देवेश पाण्डेय और इंद्र भास्कर मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।
प्पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्र ने पत्रकारिता विभाग को इस क्विज के आयोजन के लिये धन्यवाद दिया और क्विज मास्टर कुणाल सावरकर की रोचक प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश विविध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का भंडार है। हमें अपनी विरासत को जानने और संजोने की उत्सुकता होनी चाहिए।
विश्व धरोहर दिवस पर इस प्रकार का आयोजन अत्यंत प्रासंगिक है। नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति प्रकृति से जुड़ी हुई है और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का उद्देश्य भी इस संस्कृति और प्रकृति को संरक्षित कर युवाओं को आगे बढ़ाने का है।
टिप्पणियां