7000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Oppo K12s लॉन्च
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। Oppo K12s को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया। ये नया हैंडसेट Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Oppo K12s में 6.67-इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है और ये तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। दूसरे Oppo K-सीरीज स्मार्टफोन्स की तरह, इस नए ऑफरिंग में 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। Oppo K12s, Oppo K13 5G का रीब्रांडेड वर्जन लग रहा है, जिसे सोमवार को भारतीय मार्केट में पेश किया गया था।
Oppo K12s की कीमत
Oppo K12s की कीमत बेस 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) तय की गई है। वहीं, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वर्जन्स की कीमत क्रमशः CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये), CNY 1,599 (लगभग 18,000 रुपये) और CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) है। ये रोज़ पर्पल, प्रिज्म ब्लैक और स्टार व्हाइट (चीनी से अनुवादित) शेड्स में उपलब्ध है। फोन की सेल चीन में 25 अप्रैल से शुरू होगी।
Oppo K12s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Oppo K12s, Android 15 पर बेस्ड कंपनी के ColorOS 15 स्किन पर चलता है। इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देता है। ये ऑक्टा-कोर Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। हैंडसेट में हीट डिसिपेशन के लिए 5,700mm स्क्वायर VC है।
फोटोग्राफी के लिए, Oppo K12s में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। फ्रंट में, इसमें f/2.5 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल सेंसर है। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP65-रेटेड बिल्ड है।
Oppo K12s के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, NFC, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट फेशियल रिकग्निशन को सपोर्ट करता है। ऑनबोर्ड सेंसर्स में एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
Oppo K12s में 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फास्ट-चार्जिंग फीचर के बारे में दावा किया गया है कि ये बैटरी को जीरो से 62 पर्सेंट तक 30 मिनट में चार्ज कर देता है। बैटरी को लेकर कहा गया है कि ये सिंगल चार्ज पर 49.4 घंटे कॉलिंग टाइम और मैक्जिमम 14.9 घंटे वीडियो कॉलिंग टाइम ऑफर करेगी। बैटरी की कैपेसिटी रिटेंशन रेट को नॉर्मल यूज के पांच साल बाद 80 पर्सेंट से ज्यादा होने का दावा किया गया है।
Oppo ने कल भारतीय मार्केट में Oppo K13 5G को अनाउंस किया, जिसमें 7,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर का सेम कॉम्बिनेशन है। फोन की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 11:43:58
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों का आगरा...
टिप्पणियां