होटल सिटी प्राइम रेजिडेन्सी में घटित घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश
प्रेमी ही बना हत्यारा, हुआ गिरफ्तर
प्रतापगढ़।थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत होटल सिटी प्राइम रेजिडेन्सी में शुक्रवार को 01 युवती को शव मिला था जिसमें शनिवार को मृतका के दादा की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अन्तर्गत धारा 61(2),70(1),103(1) बीएनएस बनाम 03 नामजद व्यक्तियों का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जयचन्द भारती व एसओजी टीम/ सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 दिनेश सिंह की संयुक्त कार्यवाही व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 184/25 धारा 61(2)/64/103 (1) बीएनएस थाना कोतवाली नगर से संबंधित 01 अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र करमचन्द्र गांधी निवासी पहाड़पुर गजेहड़ा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को भुपियामऊ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । घटना से संबंधित शेष अभियुक्तों के विरूद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त नें जुर्म स्वीकार करते हुये बताया है कि मैने शादी का झासा/प्रलोभन देकर कई बार संबंध बनाये थे । मृतका द्वारा बार- बार मुझ पर शादी करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था । शुक्रवार को मैने मृतका को होटल मिलने के लिए बुलाया था। मैनें मृतका के साथ शारीरीक सम्बन्ध उसके मना करने के बावजूद बनाये । बियर और छोले भटूरे आदि खाकर हम प्लान बना रहे थे कि यहाँ से भाग कर दूसरी जगह जा कर शादी कर के रहेगे । इसी बात को लेकर हम दोनों में झगड़ा हो गया । मैंने गुस्से मे आकर उसी के दुप्पटे से कस कर उसका गला घोट कर मार दिया । मैनें उसके मोबाइल को ले लिया और मृतका को वही कमरे में मरा हुआ छोड़ कर वहाँ से भाग गया। बरामद सिम के बारे में बता रहा है कि यह सिम मृतका का है । मैने उसका सिम उसके मोबाइल से निकाल कर रख लिया था।
टिप्पणियां