युवक की गोली मारकर हत्या, घंटों सड़क जाम

युवक की गोली मारकर हत्या, घंटों सड़क जाम

नवादा। बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने सोमवार की रात्रि 9:30 बजे के करीब नवादा नगर के गोपाल नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को लगातार तीन गोलियां दागी गई है ।इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा- तफरी माहौल उत्पन्न हो गया। मृतक के परिजनों तथा मोहल्ले के लोगों ने 12:00 बजे रात्रि तक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दी ।एसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। आपसी दुश्मनी के कारण हत्या का कारण बताया जा रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक को तीन गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया। मृतक के पिता राम पदारथ यादव ने पड़ोस के बिहार पुलिस में सिपाही उदय यादव और उसके भतीजे राहुल कुमार , नीतीश कुमार ,सोनू कुमार और रोहित कुमार पर काजू कुमार को गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया । मृतक युवक नाबालिक बताया गया है।मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार डीएसपी हुलास कुमार सहित तमाम पदाधिकारी पहुंचकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद रति 12:00 बजे सड़क जाम हटाया गया ।उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्काउट गाइड कब बुलबुल की गतिविधियों को मिले विस्तार - उमाकांत शुक्ल स्काउट गाइड कब बुलबुल की गतिविधियों को मिले विस्तार - उमाकांत शुक्ल
बस्ती (मुंडेरवां) - स्काउट गाइड कब बुलबुल की गतिविधियों को जरूरत है कि और विस्तार मिले और गतिविधियों का नियमित...
धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयन्ती
5 मई तक चलाएगा महिला कल्याण विभाग ऑपरेशन मुक्ति अभियान
राज्यपाल रमेन डेका से जनप्रतिनिधियों ने की मुलाकात
दबंगो ने गिरा दिया दीवाल, पिलर, अधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार
अक्षय तृतीया में बाल विवाह के खिलाफ आगे आएंगे धर्मगुरु
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर दी पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि