किडनी में पथरी का बड़ा कारण हो सकता है खराब पानी
किडनी में पथरी: अगर आपके एरिया में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है तो ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। खराब पानी पीने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। दूषित पानी से पेट में इंफेक्शन, टाइफाइड, हैजा और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती है। इतना ही नहीं दूषित पानी किडनी में पथरी का कारण भी बन सकता है। हाल ही में हुए एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि खराब पानी पीने से किडनी में स्टोन होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इतना ही नहीं गंदा पानी पीने से बार-बार किडनी में स्टोन हो सकता है।
अमेरिकन यूरोलॉजिकल एसोसिएशन की सालाना बैठक में एक शोध में ये बात सामने आई। इस रिसर्च में करीब 1142 लोगों पर शोध किया गया जिसमें 90 लोगों में पथरी का साइज दूसरे के मुकाबले काफी बड़ा पाया गया। ये सभी 90 लोग काफी प्रदूषण वाली जगहों पर रहते हैं। इन लोगों में दोबारा पथरी होने का खतरा भी दूसरों के मुकाबले ज्यादा पाया गया।
खराब पानी पीने से हो सकता है किडनी स्टोन
रिसर्च में शामिल लोगों में 46.6 प्रतिशत लोगों में दोबारा किडनी स्टोन होने का खतरा पाया गया। 41.1 प्रतिशत लोगों में कई पथरी होने का खतरा पाया गया। खराब पानी के कारण होने वाली पथरी का साइज भी बड़ा हो सकता है। पथरी का साइज 21 मिलीमीटर तक का हो सकता है।
किडनी में पथरी के कारण
हालांकि अभी तक किडनी में पथरी होने के मुख्य कारणों में खराब खाना और कम पानी पीने को ही माना जाता था। इसके अलावा जलवायु से जुड़े कारणों को भी जिम्मेदार माना जाता है। इसके अलावा शरीर में पानी की कमी होने से भी पथरी होने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा नमक का सेवन करने से स्टोन हो सकता है। शरीर में प्रोटीन, कैल्शियम और सोडियम बढ़ने से भी पथरी होने की संभावना ज्यादा रहती है। भारत में पिछले कुछ सालों में पथरी की समस्या तेजी से बढ़ रही है। जिसमें शहरों में रहने वाले लोगों की संख्या ज्यादा पाई जा रही है।
किडनी की फिल्टर क्षमता बढ़ा देंगी ये 3 जड़ी बूटियां, स्वामी रामदेव ने बताया यूरिक एसिड और टॉक्सिन निकालकर बाहर फेंकने में हैं असरदार
टिप्पणियां