LU: असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.माद्री के बयान से हूं आहत, दर्ज करायी एफआईआर : जतिन
लखनऊ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के लखनऊ विश्वविद्यालय में सक्रिय पदाधिकारी जतिन शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के एक्स पोस्ट पर लिखी बातों (धर्म पूछकर लिंच करना भी आतंकवाद है, धर्म पूछकर नौकरी से निकालना भी आतंकवाद है। धर्म पूछकर घर न देना भी आतंकवाद है, धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है।) से आहत होकर उन्होंने हसनगंज थाने में तहरीर देकर असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक हिंदी में प्रथम वर्ष के छात्र जतिन शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.माद्री काकोटी अपने बयानों से देश की एकता और अखंडता पर लगातार चोट करती आ रही है। इस बार भी उनके बयान राष्ट्रीय एकता के लिए खतरनाक हैं। उनके बयानों से छात्र छात्राएं सहित कई प्रोफेसर भी आहत हुए है। उनके बयान से वह स्वयं भी आहत हुए हैं। इस तरह के देश विरोधी बयान के कारण ही डॉ.माद्री को विरोधी देश में भी देखा और पसंद किया जा रहा है।
टिप्पणियां