कारोबारी से ऑनलाइन ठगी, सरिए का ऑर्डर देकर गंवाए 11.35 लाख

कारोबारी से ऑनलाइन ठगी, सरिए का ऑर्डर देकर गंवाए 11.35 लाख

शिमला। ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठग अब गूगल जैसे सर्च इंजन का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जिला शिमला के रोहड़ू में सामने आया है, जहां एक कारोबारी से 11.35 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुब्बल क्षेत्र के गांव डांडी निवासी गोविंद सिंह की रोहड़ू में ज्वेलरी की दुकान है। उन्होंने अपने निर्माण कार्य के लिए बड़ी मात्रा में सरिए की जरूरत थी। 25 अप्रैल को शिकायतकर्ता ने गूगल पर टाटा स्टील कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का संपर्क नंबर ढूंढा। उसी दौरान उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें खुद को आलोक कुमार नामक व्यक्ति ने टाटा स्टील का एरिया मैनेजर बताया।

आरोपी ने बड़ी चतुराई से गोविंद सिंह को भरोसे में लेकर 15 टन सरिए का ऑर्डर बुक कराया और 11,35,650 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करवा ली। लेकिन तय समय पर न तो ऑर्डर किया गया सरिया मिला और न ही उसके बाद आरोपी का कोई जवाब। तब जाकर गोविंद सिंह को ठगी का एहसास हुआ। ठगी की शिकायत मिलने पर रोहड़ू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि आरोपित की तलाश के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। डीएसपी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन खरीदारी करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। किसी अनजान नंबर से आए कॉल या लिंक पर बिना पुष्टि के भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी से खरीदारी करने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय से जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जयपुर दौरे पर  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जयपुर दौरे पर 
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार को जयपुर दौरे पर पहुंचे। जयपुर पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस...
आज मुख्यमंत्री  साय राजस्थान दौरे पर, बालाजी मंदिर में करेंगे पूजा
दावों को प्रसारित करने में नगर पालिका विभाग ने स्थापित किया कीर्तिमान!
परशुराम जन्मोत्सव की धूम, उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 
अखिलेश सिंह को फेसबुक पर आईएसआई एजेन्ट से मिली जान से मारने की धमकीः मुकदमा दर्ज
4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक चारधाम यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
श्रीनगर मेयर की गाड़ी का शीशा तोड़ने वाले तीन आरोपित पकड़े