प्रयागराज के 7 गांव सोलर लाइट व हाई मास्क लगने से चमके
प्रयागराज । केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार मछुआरा समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर ही है। प्रयागराज में मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023—24 में मत्स्य पालक बाहुल्य क्षेत्र वाले सात गांवों को सोलर लाइट एवं हाई मास्क लगाकर चमकाने का काम किया। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग प्रदीप कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023—24 में मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के तहत सात गांवों का चयन किया गया। योजना के तहत प्रत्येक गांव में 11 सोलर लाइट एवं दो हाई मास्क दिया गया।
इस तरह जनपद में कुल 77 सोलर लाइट एवं 14 हाई मास्क गांवों में लगाकर रात के अंधेरे मिटाकर उजाला देने का कार्य सरकार ने किया। जनपद के पनासा गांव, डीहा उपरहार, सेमरहा उपरहार, महेवा तालिका भुण्डा, कंजासा, छतरगढ़ और लोहरा में इस योजना के तहत सोलर लाइट लगा दिया गया है।
टिप्पणियां