लग्जरी कार से तीन सौ पचास बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

कानपुर। जनपद में अबैध शराब की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक राजीव नरायण मिश्र द्वारा चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द मिश्र के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया ओमपाल सिह के नेतृत्व में आज एक बार फिर कोतवाली हाटा पुलिस को उस समय सफलता हाथ आयी, जब तस्कर दो लग्जरी कार से उसे बिहार ले जा रहे थे।
जरिये मुखबिर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र राय उप निरीक्षक राजेश गौतम, हेड कांस्टेबल रामगोपाल यादव, आरक्षी सहित कुमार,बिजय कुमार,हिरदयानन्द सिह को साथ लेकर बाघ नाथ तिराहे पर चेकिंग की गई उसी दौरान लग्जरी वाहन जयलो कार जिस पर बी आर 01 पी बी 8699 नम्बर लगा वही पेलनो जिस पर यू पी 32 ए एन 0145 नम्बर प्लेट लगा आयी जिसकी तलाश की गई तो 250 बोतल आफ़िसयर्स च्वाइस हरियाणा निर्मित,व 100 बोतल इम्पीरियल ब्लू पाया गया,तो वही दो अदद नम्बर प्लेट औऱ पाए गए,जिसे पकड़े गए अभियुक्त असली बताये,वही यही भी बताए कि नम्बर प्लेट बदल कर पुलिस की आँख में धूल झोक कर यह धंधा होता है। पकड़े गये अभियुक्त अपना नाम क्रमशः सागर बिलियन,निवासी माजरी थाना बादली जनपद जजर हरियाणा,नीरज निवासी कुरान जनपद सोनीपत हिरयाणा,धर्मेंद व यासीन निवासी गभाना थाना बहादुर गंज जनपद जजर हरियाणा। ने अपना जुर्म सविकार किया।