लखनऊ
अलग—अलग मामलों मे वांछित गिरफ्तार

फरार चल रहे 11 अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना माल से एक, चौक से तीन, महानगर से दो, मड़ियाॅंव से दो एवं एनबीडब्लू में थाना काकोरी से एक, अमीनाबाद से एक, बाजारखाला से एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बलात्कार और पॉक्सो एक्ट में अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। सआदतगंज पुलिस ने एक 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुक़दमे के नामजद अभियुक्त समर पुत्र कासिम रजा निवासी सआदतगंज को मुखबिर की सूचना पर मंसूर नगर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बन्ध में एक पीड़ित ने धारा 363/366/376 भादवि व धारा 3/4 पोस्को एक्ट का अभियोग दर्ज कराया था।
दहेज़ हत्या के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। माल पुलिस ने बताया किसात नवंबर को पीड़ित नागेन्द्र कुमार तिवारी निवासी ग्राम ठिठई थाना अतरौली हरदोई ने अपनी पुत्री सीता (24) की मौत के बाद दहेज़ हत्या का मुकदमा छोटू त्रिवेदी (पति) व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुकदमें के नामजद अभियुक्त छोटू त्रिवेदी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अटारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।