भारत'पानी रोकने की जुर्रत ना करे , नहीं तो. शहबाज 

भारत'पानी रोकने की जुर्रत ना करे , नहीं तो. शहबाज 

इस्लामाबाद: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जो वाटर स्ट्राइक किया है, उससे पाकिस्तान बिलबिला उठा है। पहले से :दाने-दाने को मुंहताज पाकिस्तान को अब प्यासा मरने का डर सताने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी है और कहा कि पाकिस्तान के पानी को रोकने की जुर्रत ना करे भारत, अगर भारत ने पानी रोका तो पाकिस्तान की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।"

हम अपनी सेना के साथ हैं-कहा शहबाज ने

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा सिंधु जल संधि को खत्म करने का ऐलान एक बड़ा फैसला है, जिस पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि, किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान 240 मिलियन लोगों का देश है और हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे हैं...सबको यह संदेश ज़ोरदार और साफ होना चाहिए। शांति हमारी प्राथमिकता है. हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे।

सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून-बिलावल भुट्टो

इससे पहले सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।"

दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर है

सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की सांझी विरासत बताते हुए बिलावल ने कहा,  हमारा हर पाकिस्तानी सिंधु का पैग़ाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका हमें मंज़ूर नहीं। अब दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं और पूरे मुल्क को मिलकर इसका जवाब देना होगा।


 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई। दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर इलाके में स्थित कैसर हिंद बिल्डिंग में देर आधी रात आग लग जाने से...
अक्षय कुमार ने पहलगाम हमले पर जताया गुस्सा
रितेश देशमुख ने पहलगाम हमले की निंदा
भीलवाड़ा में गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का माल खाक
पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी और कोरे ग्लिकमैन ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
महिला नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए पूर्व सांसद वंशगोपाल को पार्टी से निष्कासित करेगी माकपा
नवीनीकरण के चलते रात में बंद रहेगा मां फ्लाईओवर