सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या भारतीय लोगों का खून बहेगा:बिलावल
इस्लामाबाद :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान पर एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोलियां मारी थी। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी समझौते को रोकने समेत कई कड़े फैसले किए हैं। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है और उसके नेता लगातार गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। गीदड़ भभकियां देने वाले नेताओं में नया नाम अब बिलावल भुट्टो का आया है। बिलावल ने सिंधु दरिया में भारत के लोगों का खून बहाने की बात कही है।
क्या बोले बिलावल भुट्टो?
पाकिस्तान के राजनेता बिलावल भुट्टो ने भारत को खुली धमकी दी है। बिलावल ने कहा- "सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा।" बता दें कि बिलावल भुट्टो इससे पहले भी कई बार अपने बड़बोले बयान के लिए चर्चा में रहे थे। इधर भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंक पर लगाम नहीं लगाता तब तक उसके खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
जानें बिलावल भुट्टो के बारे में
दरअसल, बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के वर्तमान अध्यक्ष हैं। उनकी मां बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री थीं। वहीं, बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी वर्तमान में पाकिस्तान के राष्ट्रपति का पद संभाल रहे हैं। बिलावल वर्तमान में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं। वह इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। बता दें कि बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो की आतंकी हमले में हत्या कर दी गई थी।
इधर, पाकिस्तानी डिप्टी PM ने दी परमाणु धमकी
पाकिस्तान बौखलाहट में अब भारत को एटम बम की भी गीदड़ भभकी देनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर इशाक डार ने शुक्रवार को कहा है कि पाकिस्तान के पास मिसाइलें हैं और एटम बम है। पाकिस्तान भी हमले का करारा जवाब देगा। इशाक डार ने कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से पहले समझ ले कि पाकिस्तान न्यूक्लियर पावर है।
टिप्पणियां