बांग्लादेश में चुनाव दिसंबर या अगले साल जून तक संभवः मोहम्मद यूनुस

बांग्लादेश में चुनाव दिसंबर या अगले साल जून तक संभवः मोहम्मद यूनुस

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख और मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने कल यहां ब्रिटेन की व्यापार दूत बैरोनेस रोजी विंटरटन के साथ स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में चर्चा की। यूनुस ने इस दौरान कहा कि देश में अगले संसदीय चुनाव इस वर्ष दिसंबर या अगले साल जून में कराए जा सकते हैं। द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, प्रो. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अंतरिम सरकार किस हद तक सुधार लागू करेगी। यदि राजनीतिक दल छोटी सुधार प्रक्रिया पर सहमत होते हैं तो चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। यदि अधिक व्यापक सुधार का रास्ता चुना जाता है तो चुनाव अगले साल जून तक हो सकते हैं। यहां यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि उन्होंने पहले कहा था कि चुनाव दिसंबर या अगले साल मार्च तक कराए जा सकते हैं।

प्रो. यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश अपने इतिहास में परिवर्तनकारी दौर से गुजर रहा है। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण समय है। अंतरिम सरकार संस्थानों के पुनर्निर्माण और प्राथमिकताओं को नया आकार देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस बैठक में दोनों नेताओं ने शिक्षा, कपड़ा उद्योग, रक्षा और विमानन सहित रणनीतिक सहयोग के व्यापक क्षेत्रों पर भी चर्चा की अंतरिम सरकार प्रमुख यूनुस ने इसके बाद संवैधानिक सुधार पहल के प्रमुख अली रियाज के साथ भी बैठक की। यूनुस इन दिनों देश में प्रमुख संस्थानों के पुनर्निर्माण और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को नया स्वरूप देने के उद्देश्य से व्यापक सुधार एजेंडे का नेतृत्व कर रहे हैं। छह प्रमुख सुधार आयोग सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। इस पर राष्ट्रीय सहमति के लिए राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की जा रही है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
अनंतनाग। अनंतनाग को किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 244) से जोड़ने वाली सिंथनटॉप सड़क रात भर हुई बर्फबारी के बाद आज...
फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार