Zahid ( Bureau )

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। आगामी योजना के तहत इसे राजस्थान और गुजरात से प्रकाशित किया जाना है, लेकिन पूंजी का आभाव और वास्तविक कलमकारों की कमी के कारण इसमें वक्त लग रहा है। विज्ञापन के लालच में निकलने वाले कुछ अखबारों का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही मान लिया है, पैसे के लिए यह किसी स्तर तक जाते है, जो पत्रकार जगत के लिए शर्म की बात है। जिससे बचने के लिये तरुणमित्र हमेशा से ही सजग रहा है। आपको भरोशा दिलाना आवश्यक है कि तरुणमित्र खबरों से कोई समझौता नही करता।