संविधान का सबसे ज्यादा मजाक कांग्रेस ने उड़ायाः कैलाश विजयवर्गीय

संविधान का सबसे ज्यादा मजाक कांग्रेस ने उड़ायाः कैलाश विजयवर्गीय

रायपुर । मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान पर कहा है कि संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया, उतना और किसी ने नहीं उड़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान का उपयोग कांग्रेस राजनीति के लिए कर रही है। कैलाश विजयवर्गीय राजनांदगांव में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।

राजनांदगांव रवाना होने से पहले वे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में भाजपा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि मैं राजनांदगांव जा रहा हूं। देश में सभी नेता अलग-अलग स्थान पर जा रहे हैं। वहां पर लोगों के सामने ये सच लाएंगे कि कैसे कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ धोखा किया है। पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस संविधान के अनुरूप चली होती तो ये दुर्दशा नहीं होती। संविधान बचाओ अभियान के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो अपनी जेब में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, मूल उसमें है क्या? संविधान की धज्जियां कांग्रेस ने उड़ाई हैं।

आपातकाल लगाया और जब यूपीए की सरकार थी तब उनके नेता ने बिल की कॉपी फाड़ी थी। अब वहीं नेता देश के संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ विदेश में बयान दे रहे हैं। इससे क्या देश का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जहां जीत होती है, वहां सवाल नहीं है, जहां हारे, वहां सवाल उठाना है, यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जनता इसे समझ रही है। इसलिए कांग्रेस को हर जगह नकार रही है। वहीं एक देश, एक चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिस्टम बहुत जरूरी है। इससे देश का पैसा बचेगा, समय बचेगा। देश का विकास होगा। हम सभी चाहते है एक साथ चुनाव हो।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हॉकी इंडिया ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों की मेजबानी की हॉकी इंडिया ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों की मेजबानी की
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक समूह का नई...
राजगढ़ में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
नेशनल हेराल्ड अखबार का देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान : अशोक गहलोत
टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना
24 से फिर बिगड़ेगा हिमाचल का मौसम, पहाड़ी इलाकों में वर्षा और बर्फबारी के आसार
तमिल अभिनेता विष्णु विशाल बने पिता, पत्नी ज्वाला गुट्टा ने बेटी को दिया जन्म
काठगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में राज्यपाल ने की पूजा अर्चना