24 से फिर बिगड़ेगा हिमाचल का मौसम, पहाड़ी इलाकों में वर्षा और बर्फबारी के आसार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम मिला-जुला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार
आगामी 24 घंटे तक राज्यभर में मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। खासतौर पर राज्य के ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि निचले और मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने मंगलवार काे बताया कि 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और कांगड़ा जैसे ऊंचाई वाले जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। विशेष रूप से 24 से 26 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि 25 व 26 अप्रैल को मंडी और शिमला जिलों में भी वर्षा होने का अनुमान है। हालांकि इस अवधि में इन जिलों में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जैसे मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम पूरे सप्ताह शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को केवल उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही बर्फ़बारी व वर्षा होने के संकेत हैं, जबकि अन्य भागों में मौसम साफ रहेगा और 28 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, वहीं कई उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालयकेलांग में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश की बात करें तो नाहन, कुपवी, मनाली, धर्मशाला, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन सहित कई क्षेत्रों में 5 से 20 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई है। वहीं बर्फबारी की बात करें तो शिमला जिला के खदराला में 6.0 सेमी, लाहौल स्पीति के हंसा में 5.0 सेमी, गोंदला में 4.0 सेमी और केलांग में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा कांगड़ा, जुब्बरहट्टी, कल्पा व भुंतर क्षेत्रों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है। साथ ही कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं भी चलीं। सबसे अधिक हवा की गति बजौरा में 56 किमी प्रति घंटा औऱ सेओबाग में 52 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।
टिप्पणियां