सर्राफा बाजार में तेजी जारी, जेवराती सोना 90 हजार के पार पहुंचा, चांदी भी 1 लाख के पार

सर्राफा बाजार में तेजी जारी, जेवराती सोना 90 हजार के पार पहुंचा, चांदी भी 1 लाख के पार

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर सोना और चांदी (फिजिकल गोल्ड और फिजिकल सिल्वर) के भाव में तेजी का दौर लगातार जारी है। आज सोने के भाव में 720 रुपये से लेकर 790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई, जिसके कारण 24 कैरेट सोना पहली बार हाजिर कारोबार में 98 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया। इसी तरह जेवराती यानी 22 कैरेट सोना पहली बार 90 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया। सर्राफा बाजार में आई आज की तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 98,360 रुपये से लेकर 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 90,160 रुपये से लेकर 90,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। इसी तरह, चांदी के भाव में भी उछाल आने के कारण ये चमकीली धातु आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 1,01,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90,310 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 98,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 98,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,210 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 98,360 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 90,160 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 98,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 90,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 98,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 90,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नैनीताल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पोस्टरों व कलाकृतियों से दिया पर्यावरणीय चेतना के संदेश नैनीताल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पोस्टरों व कलाकृतियों से दिया पर्यावरणीय चेतना के संदेश
नैनीता। सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर नैनीताल प्राणी उद्यान के सभागार में प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय...
पौड़ी गढ़वाल में वनाग्नि रोकने के लिए डीएम की अनूठी पहल
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने अनाज के सुरक्षित भंडारण हेतु दिये सुझाव
स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण जरूरी - अजय सिंह
मांगों के समर्थन में शिक्षकों का धरना 1 मई को, बैठक में बनी रणनीति
साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
मजदूरी मांगा तो दबंगों ने पीटाः डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार