नेशनल हेराल्ड अखबार का देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान : अशोक गहलोत

 नेशनल हेराल्ड अखबार का देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान : अशोक गहलोत

शिमला । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को दुश्मन की तरह देखकर उसके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को राजनीतिक हथियार बना दिया गया है ताकि विपक्ष की आवाज को दबाया जा सके।

शिमला में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार देश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है और इसका सीधा असर लोकतंत्र पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेशनल हेराल्ड मामले में 11 साल बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित कदम है।

गहलोत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार का देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा है और कांग्रेस ने इसे पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास किया। यह अखबार मुनाफा कमाने के लिए नहीं बल्कि विचारों और मूल्यों की सेवा के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कांग्रेस और गांधी परिवार की छवि धूमिल करने के लिए झूठे आरोप गढ़ रही है।

गहलोत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में 5,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। इस अखबार में किसी हितधारक को एक रुपये का भी व्यक्तिगत लाभ नहीं हो सकता उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड मामले में भी भाजपा को सुप्रीम कोर्ट से करारा जवाब मिला है जिसे सरकार को नहीं भूलना चाहिए।

गहलोत ने भाजपा पर 'राजनीतिक वाशिंग मशीन' की संज्ञा देते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि कोई भी कितना ही बड़ा भ्रष्ट नेता क्यों न हो अगर वह भाजपा में शामिल हो जाए तो वह पाक-साफ घोषित हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में कोई भी नेता स्थाई नहीं होता, सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन इस तरह से विपक्ष को दबाने की कोशिशें खतरनाक संकेत हैं।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और विरासत को बचाने का काम करती रही है। गांधी परिवार का देश की आजादी में ऐतिहासिक योगदान रहा है ऐसे में उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचना बेहद निंदनीय है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां