जींद मेें रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन
15 मई काे अंबाला में निकालेंगे माेर्चा
जींद । सोमवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर बस अड्डा पर प्रदर्शन किया और सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू नही करने तथा बार-बार महानिदेशक बैठक का पत्र निकाल कर वार्ता पत्र को वापस लेने पर रोष जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व डिपो प्रधान राममेहर रेढू, अनूप श्योकंद, सज्जन कंडेला, रमेश सहरावत ने किया। प्रदर्शन में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मई को परिवहन मंत्री निवास स्थान अंबाला में न्याय मार्च निकाला जाएगा और 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पूर्ण भागीदारी की जाएगी।
रोडवेज कर्मचारी नेता अनूप लाठर, संदीप रंगा, राजकुमार रधाना ने कहा कि प्रदेश की जनता की प्राइवेट बसों की मांग नही तो सरकार 362 मार्गों पर 3658 रूट परमिट देने पर अड़ी हुई है। जबकि प्रदेशभर की जनता द्वारा समय-समय पर सरकारी बसों की मांग की जा रही है। रोडवेज के बेड़े में 10 हजार सरकारी बसें शामिल कर 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है। सरकारी बसें प्राइवेट बसों से ज्यादा टैक्स में जमा करती हैं। उन्होंने मांग की कि परिचालको का पे ग्रेड काम के आधार बढ़ाया जाने बात हुई थी, उसे पूरा किया जाए।
लिपिकों का वेतमान बढ़ाया जाए। चालकों को हैवी चालक ग्रेड पे स्केल दिया जाए। चालक, परिचालकों को रात्रि ठहराव एक महीने में 10 से बढ़कर 25 किए जाएंगे। चालक, परिचालक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश 30 किए जाएं। 2002 के चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का किया जाए व उन्हें पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा।
टिप्पणियां