तेज रफ्तार स्‍कार्प‍ियो ने मोटरसाइक‍िल को मारी टक्‍कर, तीन मजदूरों की मौत

तेज रफ्तार स्‍कार्प‍ियो ने मोटरसाइक‍िल को मारी टक्‍कर, तीन मजदूरों की मौत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच-43 पर रविवार देर शाम काम से लौट रहे माेटरसाइकिल सवार मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में माेटरसाइकिल सवार तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सीतापुर थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार, लखनपुर गुमगा निवासी मृतक विनोद पैकरा अपने अन्य साथी के साथ रायगढ़ में काम के लिए गए थे। शाम काे जहां से तीनों वापस लौट रहे थे। इस दौरान काराबेल पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने माेटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दो व्यक्ति सड़क पर बुरी तरह जा गिरे और एक दूर जा गिरा। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां