खेत में गिरकर मां की हो गई मौत, शव से लिपटकर रोता रहा बच्चा
खूंटी। खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आया है। इसे देखकर सभी की आंखें नम हो गई। कुंजला गांव के पास खेत के किनारे बने एक छोटे से घर के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा था और लगभग डेढ़ साल का बच्चा मां के शरीर से लिपटकर जोर-जोर से रो रहा था। सूचना मिलते ही खूंटी सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर किशुन दास और मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले रोते-बिलखते बच्चे को गोद में उठाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि महिला रविवार की सुबह अकेले खेत की ओर जा रही थी। तभी वह रास्ते में गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। कुंजला और आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई भी महिला को पहचान नहीं पाया। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया की मदद से मृतका की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। मासूम बच्चे को सहयोग विलेज चाइल्ड होम भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही थी, ताकि उसकी उचित देखभाल हो सके।
टिप्पणियां