भीषण गर्मी के बीच शहर में पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
जोधपुर । भीषण गर्मी के बीच शहर के मुख्य कॉलोनियों में पानी नहीं आने से परेशान लोग विरोध प्रदर्शन कर रोष जता रहे हैं। गुरुवार को छह सेक्टर डीडीपी नगर वासियों ने पिछले कई दिन से पानी नहीं आने पर बासनी कृषि मंडी के पीछे स्थित पीएचईडी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।
क्षेत्रवासी मानसिंह ने बताया कि डीडीपी नगर और कृष्णा नगर पास पास है, लेकिन कृष्णा नगर में पानी आ रहा है और डीडीपी नगर में पिछले कई दिन से पानी की किल्लत बनी हुई है। क्षेत्रवासी मानसिंह ने बताया कि पानी नहीं आने पर क्षेत्रवासियों को टैंकर से पानी डलवाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी वाल्व मैन ने दस मिनट पानी खोला इस पर एक बुजुर्ग द्वारा वाल्व मैन से अनुरोध किया कि पीने का पानी भरने दो। इस पर वाल्व मैन झगड़े पर उतारू हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मान सिंह, रवि, राजू, तरूण, रेखा, लक्ष्मी, नंदिनी, पतासी, सुमन, तारा, नथ्या, दुर्गा व क्षेत्रीय पार्षद विजय मेवाडा उपस्थित थे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि डीडीपी नगर में पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
टिप्पणियां