22 पदों के लिए मैदान में 128 वकील
प्रचार में तेजी आई, 28 अप्रैल को मतदान होगा
लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। अध्यक्ष, महासचिव समेत कुल 22 पदों के लिए 128 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन की प्रक्रिया 8 और 9 अप्रैल को पूरी हो गई है। अब 28 अप्रैल को मतदान और 29 अप्रैल को मतगणना होगी। सेंट्रल बार के लिए 3742 मतदाता मतदान करेंगे।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन पीएन श्रीवास्तव और मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन, जबकि महासचिव पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 11, उपाध्यक्ष (मध्य) के दो पदों के लिए भी 11 दावेदार सामने आए हैं। एक एडवोकेट ने बताया कि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए आठ, संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए 34 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं।
वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों के लिए 16 और कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार हाईकोर्ट के निर्देश पर एल्डर्स कमेटी की निगरानी में हो रहा है।
सभी नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया अब शुरू होगी, जिसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। बार के इतिहास में ये चुनाव इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर वकीलों की भागीदारी देखने को मिल रही है। सभी निगाहें 28 अप्रैल को होने वाले मतदान और 29 अप्रैल को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।
टिप्पणियां