रामनवमी को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट
जुलूस व शोभा यात्राओं पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
- सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही जुलूस निकालने की अनुमति
लखनऊ। रामनवमी को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिलों में जुलूस और शोभा यात्राओं पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। जिलों के पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रामनवमी को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश पुलिस मुख्यालय से दिए गए हैं। अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। इसके अलावा संवेदनशील जनपद संभल, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली को छोड़कर सभी जिलों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
पर्याप्त फोर्स के अलावा ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी फुटेज से जुलूस और शोभा यात्राओं पर नजर रखी जाएगी। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने त्याेहाराें काे ध्यान में रखते कुछ दिन पहले सभी पुलिसकर्मियाें की छुट्टी रद्द कर दी थी। उन्हाेंने अपने आदेश में कहा था कि सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है। कोई नया मार्ग या परंपरा लागू नहीं की जाएगी।
शोभायात्राओं के रास्ते में पड़ने वाले घरों पर भी नजर रखी जाएगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों पर चेकिंग की जाए। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल और पीआरवी वाहनों की गश्त बढ़ाई जाए। पुलिस सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखे। अफवाहों और भ्रामक पोस्टों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।
टिप्पणियां