आदर्श मौत मामलाः जांच रिपोर्ट, बयान के साथ सीसीटीवी फुटेज को भी बनाया जाये आधार-चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’
बाल कल्याण समिति को दिया पत्रः कार्रवाई की मांग
बस्ती - आदर्श उपाध्याय की मौत को लेकर जहां आये दिन राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोग पीड़ित परिजनों से मिलकर परिजनों को सांत्वना देने के बहाने सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं वहीं दुबौलिया थाना अंतर्गत उभाई गांव में 25 मार्च की रात से ही पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने हेतु संघर्षरत समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने बाल कल्याण समिति के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्र से मिलकर मामले के तह तक पहुंचने हेतु जांच रिपोर्ट व बयान के साथ साथ थाने के सीसीटीवी फुटेज को भी आधार बनाने की मांग किया।
सुदामा पाण्डेय ने कहा है कि बिना विधिक प्रक्रिया के नाबालिग को थाने में बैठाना धमकाना बाल अधिकार अधिनियम व जेजे बोर्ड के निर्देशों की अवहेलना है। प्रथम दृष्टया दोष अपराध बाल अधिकार अधिनियम के ही हनन का परिलक्षित हो रहा है । ऐसे में एसओ दुबौलिया सहित सभी दोषी पुलिसकर्मियों के कथन की पुष्टि हेतु सीसीटीवी फुटेज देखा जाये जिससे स्पष्ट हो कि अवैधानिक रूप से नाबालिग को कब से कब तक व क्यों थाना परिसर में बैठाये रखा गया । परिजनों को सौंपते वक्त मेडिकल क्यों नहीं कराया गया अथवा एफआईआर उपरान्त किशोर बोर्ड को क्यों नहीं सौंपा गया ।
चेयर पर्सन को से कार्रवाई हेतु माग करने के दौरान सुदामा पाण्डेय के साथ महेंद्र प्रताप सिंह, जगतबली सिंह, चन्द्र प्रकाश तिवारी, विवेक दूवे, राजीव पाण्डेय, कृष्ण मोहन शुक्ल, पशुपतिनाथ व सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां