सरकारी जमीनों का जायजा, एसडीएम-तहसील को आरोप पत्र
मंडलायुक्त ने सरोजनीनगर के दो ग्राम सभाओं का किया दौरा
- बोलीं, दबंगों ने जो अवैध ढंग से प्लाटिंग करा लिये हैं, करायें एफआईआर
लखनऊ। सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने व अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ की जा रही कार्रवाईयों का जायजा लेने सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब तहसील सरोजनी नगर के ग्राम सभा सेवई व नूरनगर भादरसा पहुंचीं और कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र यादव व जय प्रकाश यादव द्वारा ग्राम सेवाई में सरकारी भूमि के गाटा संख्या 525 ,528 पर अवैध रूप से कब्जा करके उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। वहीं एसडीएम व नगर निगम तहसीलदार अरविंद पांडेय द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
नूरनगर के निरीक्षण में यह पाया कि भादरसा में सरकारी गाटा संख्या 603,622,608 पर बलराम यादव द्वारा अवैध कब्जा करके प्लाटिंग व अवैध निर्माण कर लिया गया है। जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिए।
डॉ. जैकब बोलीं कि सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गयी है। जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र की सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जा रहा है। कहा कि सभी सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त करायी जाय साथ ही उसको अपने स्वामित्व में लेते हुए उसको संरक्षित करना तथा उक्त भूमि पर अपना बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के उपरांत, अगर दोबारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा मिलता है तो संबंधित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया जाए। कहा कि सरकारी भूमि पर जिन दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग व बाउंड्री कर लिए गया है। उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि के सर्वे कार्य मे तेजी लाया जाये।
टिप्पणियां