इंद्रजीत खेड़ा में डाली दबिश, 200 लीटर लहन नष्ट
डीईओ के निर्देश पर इंस्पेक्टरों की टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में की कार्रवाई
लखनऊ। जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज अन्तर्गत ग्राम इंद्रजीत खेड़ा में खेतों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। मौके पर आबकारी विभाग की टीम को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब और 200 किलोग्राम लहन बरामद किया। टीम ने मौके पर लहन को नष्टद्द करा दिया। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी करूणेंद्र सिंह ने तरूणमित्र टीम को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में चाहे शहरी हो, कस्बाई हो या फिर ग्रामीण व तटीय इलाके अवैध शराब से जुड़ी किसी भी प्रकार की गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये लगातार हमारी टीमें प्रवर्तन अभियान चला रही हैं।
ऐसे ही अभियान के तहत गुरुवार को लक्ष्मी शंकर बाजपेई आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 व अखिल कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 ने विभागीय कर्मचारियों के साथ मोहनलालगंज अन्तर्गत ग्राम इंद्रजीत खेड़ा में दबिश दी गयी।
टिप्पणियां