जिले में डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आकर घायल
By Mahi Khan
On
रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गलगम के जंगल में आज डीआरजी का एक जवान नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया। इससे जवान के पैरों में गंभीर चोट आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घायल जवान को तत्काल गलगम सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से बीजापुर अस्पताल ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के पांच दिनों से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इस ऑपरेशन में हजारों जवान शामिल हैं। भीषण गर्मी के चलते जवानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिसके कारण शुक्रवार को 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। सभी बीमार जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेलंगाना के अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
26 Apr 2025 22:03:46
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर जिले में शनिवार को एक शादी समारोह से लौट रहे मेहमानों की...
टिप्पणियां