महिला की हत्या करने वाले तीन अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
बस्ती - थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में हत्या के सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण नोहर चौधरी पुत्र झिनकान निवासी सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती, विद्यावती उर्फ संतोला पत्नी नोहर चौधरी निवासी सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती, लक्ष्मी पत्नी शिवसहाय चौधरी पुत्री नोहर चौधरी निवासी बेलाड़ी थाना नगर जनपद बस्ती हाल पता सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती को राजाचक मोड पुलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 149/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण को बाद विधिक कार्यवाही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पूछताछ में बताया की सुनीता के पति बजरंगी की मृत्यु के बाद सुनीता और नोहर का बात व्यवहार बनने के कारण दोनों द्वारा भदेश्वरनाथ मंदिर में जाकर शादी कर लिया गया तथा पति पत्नी के तरह रहने लगे और जैसे ही कुछ समय व्यतीत हुआ की सुनीता अस्वस्थ रहने लगी और दवा इलाज के लिए नोहर के घर अक्सर आने जाने लगी और पैसे खर्च होने के कारण नौहर की पत्नी विद्यावती उर्फ विद्या उर्फ दिव्या उर्फ संतोला व पुत्री लक्ष्मी चौधरी काफी नाराज हो गये और घर में कलह होने लगा। सुनीता दिनांक 23.04.2025 को नोहर के घर आकर पुनः 24.04.2025 को पैसा लेकर गयी, जिसपर विद्यावती व लक्ष्मी द्वारा कहा गया की सुनीता की डिमाण्ड बढ़ती जा रही है, इसे रास्ते से हटना पड़ेगा। जिसपर सुनीता, नोहर व लक्ष्मी ने एक राय होकर सुनीता को अपने घर सरायघाट मिश्रौलिया बुलाया और विद्यावती व लक्ष्मी बाहर बरामदे में मारपीट करने लगी और जिससे वह वही गिर गयी तथा नोहर, लक्ष्मी व विद्यावती द्वारा उसको लकड़ी के चईला से मारते हुए कमरे के अन्दर ले जाकर सुनीता के गले में पड़े हुए दुपट्टे से उसका गला कस दिया गया। जिससे मौके पर सुनीता की मृत्यु हो गयी।
About The Author

टिप्पणियां